ताजा खबर

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अवैध असलहों व कारतूस के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

Saleem Khan UK

लूट की योजना बनाते हुए 03 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार) *जनपद में कई थानों में पंजीकृत है इनके विरुद्ध अपराध l* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के द्वारा जिला स्तर पर अवैध अस्लाहों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम के प्रभारी उ0नि0 कपिल कम्बोज के द्वारा आज दिनांक 31.05.2023 को संदिग्ध व्यक्ति वस्तु एंव लोगों चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर प्रतापपुर क्षेत्र से अभियुक्त हरमन सिंह कलार आदि 03 नफर अभियुक्त गणों को गिरफतार किया गया तथा इनके कब्जे से अवैध 7.56 एमएम का फैक्टी मेड़ पिस्टल मय 20 कारतूस जिन्दा 7.56 एमएम एंव दो अदद अवैध तंमचें 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस तथा घटना के लिये प्रयुक्त कार पजैरों व स्कार्पियों के साथ गिरफतार किया गया अभियुक्त गण किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थें। अभियुक्त हरमन सिंह कलार के विरूद्ध थाना काशीपुर पर पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त गणों के विरूद्ध थाना पंतनगर, रूद्रपुर तथा किच्छा में भी अभियोग पंजीकृत है। (गिरफ्तार अभियुक्तगण) 1- हरमन सिंह कलार पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी हाल पता प्रकाश सिटी चैती थाना आईटीआई जिला उधमसिंहनगर l 2- मनीष आर्या पुत्र गणेश लाल निवासी किशन कोटली दून स्कूल के पास बुआ थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल 3- तरण पुत्र शतारा सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा उधमसिंहनगर *आपराधिक इतिहास अभियुक्त हरमन सिंह कलार* 1.एफआईआर नम्बर 441 / 2019 धारा 307 / 504 भादवि थाना काशीपुर 2. एफआईआर नम्बर 256 / 21 धारा 3 / 25 शस्त्र अधि0 व 401 भादवि किया गया है। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 01-06-2023