ताजा खबर

कैंसर की बीमारी और आर्थिक से तंग डाक्टर संपति ने मौत को गले लगाया

Desk

** काशीपुर - कैंसर की लंबी बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे डॉक्टर संपति ने आत्मदाह कर मौत को गले लगा लिया।यह हृदय विचार घटना सभी को चकित कर देने वाली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शवों के पास से सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि वह अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार है, किसी को परेशान नहीं किया जाए। आपकों बता दें कि काशीपुर की सैनिक कालोनी निवासी डॉ ह्देशय शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती वर्षा शर्मा आज सुबह अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़े मिले,जिसकी सूचना थाना आई टी आई पुलिस को 112 नंबर पर प्रदीप ने दी। सूचना पर थाना आई टी आई के प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे जहां उन्होंने मौका मुआयना किया, जिसके बाद घटना की सूचना काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ सिटी वंदना वर्मा को दी गई।आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बारीक से मौका मुआयना किया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि डॉ शर्मा एक निजी अस्पताल में नौकरी करते थे। उनकी पत्नी वर्षा शर्मा कैंसर की बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थी। उन्होंने बताया कि इलाज़ के दौरान कई बार डा शर्मा ने उन्हें ब्लड डोनेट किया था। जिसके बाद डॉक्टर शर्मा भी बीमारी से पीड़ित हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने डाक्टर ह्देशय शर्मा द्वारा छोडा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उन्होंने मृत्यु के संबंध में किसी को परेशान नहीं करने का जिक्र किया है, ओर आत्महत्या करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कमरे में नशीले इंजेक्शन मिलें हैं जिससे पहली नजर में ऐसा लगता है इंजेक्शनों के नशीले सेवन से उनकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।डा ह्देशय शर्मा की एक बेटी का नाम दिव्यांशी शर्मा है जो करीब 21 वर्ष की हैं, एक बेटी का नाम ईशान शर्मा है जो उम्र 10 वर्ष है। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Desk
Posted Date :- 01-06-2023