ताजा खबर

जनपद उधम सिंह नगर से अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने पर पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई।*
Saleem Khan UK
रूद्रपुर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार पुलिस लाईन रुद्रपुर में अपर उप निरीक्षक देवेन्द्र प्रसाद,अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह नेगी, म०कानि० नीलम कांता,ओ०पी जवाहर सिंह की अधिवर्षता सेवानिवृत्ति* के अवसर पर *विदाई समारोह* का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध चंद्रशेखर घोडके द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिस कार्मिकों* को प्रशस्ति पत्र, उपहार भेंट व शाल ओढ़ाकर भाव-भीनी विदाई* दी गयी तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना* करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाऐं दी गयी । विदाई समारोह में आर आई पुलिस लाईन व अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उनको अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी गई l *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 01-06-2023
