ताजा खबर

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया*

Saleem Khan UK

*बाजपुर -हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया बता दें कि मंगलवार को दोराहा परबेजुल हासन के कार्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस का अयोजन किया गया मुख्य अति‌‌थि एनयूजे के नगर अध्यक्ष आशु अहमद बाजपुर ने पत्रकारिता दिवस पर पेन और डायरी देकर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं और संगठन की ओर से उनके निदान के लिए किए जा रहे कार्यों पर रोशनी डाली हिंदी भाषा में 'उदन्त मार्तण्ड' के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। इस तरह हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित में पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, संरक्षक श्याम लाल गर्ग, कोषाध्यक्ष सलमान खान, उपरअध्यक्ष परवेजुल हासन, मिडिया प्रभारी नौशाद रज़ा आदि मौजूद रहे ! *रिपोर्टर हारुन अली की रिपोर्ट*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 30-05-2023