
दिनेशपुर में कार से मिले 57 कछुए कार चालक फरार तलाश जारी*
दिनेशपुर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक पन्तनगर कि पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध रूप से की जाने वाली तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही को दौराना थाना दिनेशपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक कार स्वीफट जिसका चालक पुलिस कर्मचारीगणों को देखकर अपनी कार को शमशान घाट जाने वाली रोड पर छोड़कर भाग गया उक्त कार की तलाशी लेने पर पुलिश कर्मचारी गणों को कार की डिग्गी से *02 कट्टो में कुल 57 कछुए बरामद हुए*। जिस पर उक्त फरार वाहन चालक विशाल सरकार पुत्र रमेश सरकार निवासी पाड़ा गांव शक्ति फार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के विरुद्ध थाना हाजा पर मु० अ० स० 99/2023 धारा 09/51/48(ए) वन्य जीव अधिनियम पंजीकृत किया गया। *बरामद स्विफ्ट कार संख्या UK-06 W 5777*। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। *बरामदगी* 1-02 कट्टो में कुल 57 कछुए 2- स्विफ्ट कार संख्या UK-06 W 5777 *पुलिस टीम* 1- 30 नि० नवीन सुवाल 2. का प्रदीप कुमार 3- कानि श्याम सुन्दर बिष्ट में शामिल हैं। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*
