
बड़ी खबर उफ़ यह क्या कह दिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साजिद खान ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को लेकर बोले समाज में जयचंद और मीर जाफरो की कमी नहीं कांग्रेस शामिल हुए ठुकराल तो करना पड़ेगा अकलियत के विरोध का सामना*
**बैकफुट पर आना होगा** रुद्रपुर- भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने उन पर बडा हमला किया है। ब्यूरो चीफ एम सलीम खान से बातचीत करते हुए उन्होंने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर भड़काऊ भाषण और मुस्लिमो को लेकर की गई उनकी अमर्यादित टिप्पणियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल बीते विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जहां एक तरफ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को पार्टी से टिकट न देकर भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया था। जिसके बाद उन्होंने मौजूदा विधायक शिव अरोरा को लेकर जमकर बयान बाजी कर उन्हें झल प्रपंची की उपाधि दे डाली थी। इस सबके बावजूद भी विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया। और अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक राजकुमार और कांग्रेस की उम्मीदवार मीना शर्मा को करारी शिकस्त देकर अपनी विजय का परचम लहराया। जिसके बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी भाजपा में वापसी का रास्ता बनने की जुगत छोड़ दी और कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ाने में जुट गए। लेकिन उनका यह सपना भी उस समय धराशाई हो गया,जब कांग्रेस की नेत्री मीना शर्मा ने खुलें मंच पर उनका कड़ा विरोध किया। वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को घेरने का काम शुरू कर दिया है।एक खास मुलाकात में उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कांग्रेस के मुस्लिम उनका स्वागत नहीं बल्कि फोरम पर खुला विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि विधायक रहने के दौरान ठुकराल ने अपनी सभाओं में वर्ग विशेष को निशाना बनाते हुए खुलेआम कहा था कि वह मेरी सभा से चलें जाए मुझे उनका वोट नहीं चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि अपने एक संबोधन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा था इनकी बेगमे ईद के मौके पर जो सिवाई खिलती है उसमें थूक देती है। उनके यह शब्द आज तक मुस्लिम समुदाय के हदय में फांस की तरह ज़िन्दा है। उनके इन शब्दों को भुला लेने वाले मीर जाफर ही उनका स्वागत कर सकतें हैं।आम समाज आज भी उन्हें उसी दृष्टिंसे देखता है उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को दंगे के दौरान मुसलमानों की दुकानों व कारोबारों को निशाना बनवाने में किस की भूमिका थी यह सर्वविदित है शहर के भाईचारे को किसने खत्म करके चुनाव जीता यह भी सभी जानते हैं भले ही न्यायालय से या सरकार द्वारा किए गए मुकदमे वापसी से राहत मिल गई हो लेकिन जनता की अदालत में फैसला होना बाकी है,मगर हमारे ज़ख्म आज भी ताजा है। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग चापलूसी की हदें पार करते हुए नमरूद को रहनुमा साबित करना चाहते है समाज में जयचंद और मीर जाफरो की कमी नहीं है। कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी कौम के ठेकेदार नहीं है, जो उन्हें बता रहे हैं कि सब ठीक हो गया है। जबकि स्थिति बिल्कुल विपरीत है आज भी अगर ठुकराल कांग्रेस के मंच पर नजर आते हैं तो सबसे पहले उनसे इन्हीं शब्दों का जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ छुट भाईये कांग्रेसी यह भुला बैठे हैं कि एक घटना के दौरान ठुकराल ने कांग्रेस की नेत्री मीना शर्मा से अभद्रता के आरोप लगे थे, उन्होंने कहा कि मुठ्ठी भर मुस्लिम समाज के वह लोग जो उन्हें सब कुछ भूलकर गले लगाने का दिखावा कर रहे या उनके परौकर बन रहे हैं सबसे पहले उन्हें कौम को जवाब देना होगा, दंगो के दौरान एक दूसरे के खिलाफ पक्ष बने लोग आज एक साथ दिखते हैं तो शंकाए भी बलवती होती है,पूर्व भूमिकाओं पर भी प्रश्नचिन्ह आज जाहिर हो रहे हैं उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ठुकराल का स्वागत नहीं बल्कि हर सभा में प्रमाणों सहित जवाब मांगेगा, कांग्रेस में आने के सपने धराशाई होंगे उन्हें बैकफुट पर आने को मजबूर होना पड़ेगा *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*
