ताजा खबर

शहर में बरसात के दौरान महापौर ने किया निरीक्षण,दिए दिशा निर्देश* *जल्द मिले शहर में जल भराव से राहत नगर निगम ने किए पुख्ता इंतजाम*

Prabhat Tiwari

आज महापौर आशा शर्मा ने बारिश के चलते शहर में 6 स्थानों पर(गोविंदपुरम, STP गोविंदपुरम, हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन,यू पी बॉर्डर,राज नगर एक्सटेंशन एन्ट्री) निरीक्षण किया, जहा पर जल निकासी हेतु पम्पिंग सेट लगाए हुए थे(2 सेट गोविंदपुरम,1 सेट मेट्रो स्टेशन अंडर पास,1राज नगर एक्सटेंशन एन्ट्री,6 सेट यू पी बॉर्डर) जिससे कि जल भराव की स्थिति लगातार न उत्पन्न हो सके और लगातार कई दिनों की बारिश के बाद भी जल भराव की सामस्या जल्द से जल्द खत्म हो जाए। कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी जिसके लिए महापौर द्वारा फोन वार्ता के माध्यम से पहले ही पुख्ता इंतजाम के दिशा निर्देश दिए गए थे जिसका आज महापौर ने निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को शहर में जल भराव न होने देने के निर्देश दिए,साथ ही शहर में तमाम स्थानों पर जहाँ जल भराव होता है वहाँ पम्पिंग स्टेशन की व्यवस्था की गई है जिससे जल्द से जल्द जल भराव से जनता को राहत मिल सके। *गोविंदपुरम एसटीपी पहुँची महापौर* निरीक्षण के दौरान गोविंदपुरम सी ब्लॉक में महापौर को निगम अधिकारियों ने बताया कि जी डी ए का एसटीपी चल जाए तो जल निकासी हो जाएगी, महापौर आशा शर्मा गोविंदपुरम एसटीपी पर पहुँची और एसटीपी का हाल देखा जिसमे 3 पम्प लगे है जिसमे से 2 पम्प लगातार कार्य करते हैं, इस एसटीपी की क्षमता 80 एम एल डी है लेकिन निरीक्षण के दौरान सभी पम्प बन्द मिले जिसके कारण हमेशा गोविंदपुरम में जल भराव हो जाता है, महापौर ने तत्काल जी डी ए के सम्बंधित अधिकारियों को फ़ोन वार्ता कर तत्काल एसटीपी के पम्प चलाने के निर्देश दिए जिससे जल निकासी हो सके एवं जी डी ए अधिकारियों की तरफ से एसटीपी चलकर निगम अधिकारियों को अवगत भी कराया।

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 23-09-2022