ताजा खबर

एसओजी टीम द्वारा दिनांक 14.09.2022 को थाना क्षेत्र नौचंदी मे हुई युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद ।*

Desk

दिनांक 14.09.2022 को थाना क्षेत्र नौचंदी में अज्ञात मोटर साइकिल सवार युवकों द्वारा प्रदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । परिजनों द्वारा मृतक प्रदीप शर्मा हत्या के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0स0 311/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया तथा हत्या का आरोप मृतक की पत्नी नीतू शर्मा पर लगाया गया । थाना नौचंदी पुलिस द्वारा नीतू शर्मा उपरोक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो नीतू शर्मा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मृतक प्रदीप शर्मा व उसकी पत्नी के बीच पूर्व से घरेलू विवाद चल रहा था । इसी दौरान पैसो के खर्चे को लेकर विवाद बढ गया था । हत्या से 04-05 दिन पूर्व नीतू व उसके भाई दीपांशू (मृतक का साला) ने समीर को बुलवाकर षड्यन्त्र रंचा की और 1 लाख 50 हजार रुपये का लालच देकर अपने पति प्रदीप शर्मा की हत्या करा दी । समीर उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र सगीर नि0 ग्राम गेसुपुर थाना भावनपुर मेरठ करीब 05-06 माह पूर्व मृतक प्रदीप शर्मा के घर पर किरायेदार था तथा तब से नीतू के सम्पर्क में था । दूसरा अभियुक्त मनीष शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा नि0 ग्राम भटीपुरा थाना किठौर जनपद मेरठ, समीर उपरोक्त के सम्पर्क में था । हत्या से 2-3 दिन पहले दोनो ने रैकी की और दिनांक 14.09.2022 को मोटरसाइकिल पर आकर प्रदीप शर्मा को गोली मारकर फरार हो गये थे । जिसमे प्रदीप शर्मा की मृत्यु हो गयी थी तथा घटना के बाद पैसे देने की डील हुयी थी । घटना में प्रयुक्त पिस्टल नीतू के द्वारा अभियुक्तगणो को उपलब्ध करायी गयी थी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए हत्या के शीघ्र अनावरण हेतु टीमें गठित कर थाना नौचंदी व एसओजी टीम को आदेशित किया गया । आज दिनांक 15.09.2022 को थाना नौचंदी व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त समीर की गिरफ्तारी हेतु *थाना क्षेत्र परतापुर* में लाल क्वाटर के पास अभियुक्त की धेराबंदी की गई तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई तो अभियुक्त समीर उपरोक्त गोली लगने से घायल हो गया । जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है । अभियुक्त समीर उपरोक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय 03 खोका कारतूस 32 बोर व एक मोटर साइकिल न0 UP 15 DL 3408 बरामद की गई । इसका एक साथी मनीष शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा मौके से फरार हो गया । बरामद मोटर साईकिल अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 13.09.2022 को मृतक प्रदीप शर्मा नाम व्यक्ति की हत्या करने के उद्देशय से थाना भावनपुर क्षेत्र से लूटी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* 1. समीर पुत्र सगीर नि0 ग्राम गेसुपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ । *(घायल)* *फरार अभियुक्तः* 1. मनीष शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा नि0 ग्राम भटीपुरा थाना किठौर जनपद मेरठ । *अपराधिक इतिहास अभियुक्त समीरः* 1. मु0अ0स 311/22 धारा 302 भादवि0 थाना नौचंदी मेरठ । 2. मु0अ0स0 419/22 धारा 307/411/414 भादवि0 थाना परतापुर मेरठ । 3. मु0अ0स0 420/22 धारा 3/25/27 A ACT थाना परतापुर मेरठ । 4. मु0अ0स0 319/22 धारा 392 भादवि0 थाना भावनपुर मेरठ । *बरामदगी का विवरणः* 1. एक पिस्टल 32 बोर 2. 03 खोका कारतूस 32 बोर 3. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 UP 15 DL 3408 सम्बन्धित *गिरफ्तार करने वाली टीमः* 1. निरी0 रामफल सिंह प्र0भारी स्वाट टीम 2. हे0का0 68 अवतार सिंह 3. हे0का0 1125 विजय कुमार 4. का0 1249 प्रताप सिंह 5. का0 2504 बब्लू चावडा 6. का0 2410 मनोज शर्मा 7. का0 3031 उपेन्द्र राठी 8. का0 314 गोविन्द सिंह 9. का0 250 गौरव कुमार 10. का0 2936 विशाल सोंलकी 11. का0 2736 अनुज कुमार

Report :- Desk
Posted Date :- 15-09-2022