
जन मानव उत्थान समिति ने गांधी नगर गाजियाबाद में आज हरियाली तीज महोत्सव मनाया।
*गाजियाबाद* *28 जुलाई 2022 गाजियाबाद* *जन मानव उत्थान समिति ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव* जन मानव उत्थान समिति ने गांधी नगर गाजियाबाद में आज तीज महोत्सव मनाया जन् मानव उत्थान समिति आज गांधी नगर गाजियाबाद में तीज महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया कार्यक्रम में आए सभी महिलाओं में ने अपने-अपने तरीकों से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम के बाद सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उपस्थित जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि इस पर्व को हम सब बहने आपस में मिलकर हर साल हर्षोल्लास से इस त्योहार को मनाते हैं इस त्यौहार के दिन मेहंदी प्रतियोगिता ड्राइंग प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता के साथ-साथ कुकिंग प्रतियोगिता सभी कार्यक्रम अपने अपने तरीके से प्रस्तुत करते हैं इस दिन हम सब बहने अपने पति की लंबी आयु के साथ-साथ अपने परिवार में समृद्धि के लिए व्रत रखते हैं एवं इस त्यौहार को हम सब बड़ी ख़ुशी से मनाते हैं *हिमांशी शर्मा* राष्ट्रीय अध्यक्ष जन मानव उत्थान समिति
