ताजा खबर

काँवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावंड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फऱनगर द्वारा जनपद में भ्रमण कर कांवड मार्ग का किया निरीक्षण।

Javed Saifi

*काँवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावंड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फऱनगर द्वारा जनपद में भ्रमण कर कांवड मार्ग का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।* अवगत कराना है कि कांवड़ यात्रा 2022 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 21.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा भूराहेडी चैकपोस्ट(उत्तराखण्ड बार्डर), बरला, छपार, रामपुर तिराहा, अस्पताल तिराहा, शिवचौक, वहेलना चौक, जानसठ बाईपास, तितावी बार्डर आदि क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कांवड़ मार्ग के चिन्हित स्थानों पर PRV वाहनों को, रुट डायवर्जन ड्यूटी, काँवड़ शिविर ड्यूटी , सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी , मजिस्ट्रेट आदि डियूटी पर लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण को चेक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोय द्वारा कांवड़ मार्ग में कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को चेक किया गया । ट्रैफिक डायवर्जन होने के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु लगातार भृमणशील रहकर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने एवं कांवड़ यात्रियों की हर सम्भव मदद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 22-07-2022