
थाना मवाना पुलिस द्वारा गौकशी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मय अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार।
*थाना मवाना पुलिस द्वारा गौकशी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मय अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार।* अवगत कराना है कि क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा पंजीकृत मुअ0स0 121/22 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित चले रहे अभियुक्त नदीम पुत्र मुन्ना उर्फ नवाबुद्दीन निवासी म0न0 1732 कुरैशियान मस्जिद मौ0 काबलीगेट कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर शुगरमिल से निकलने वाले नाले के पास से 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उपरोक्त के कब्जे से बरामद नाजायाज चाकू के सम्बन्ध में मु0अ0स0 321/22 अन्तर्गत धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-* नदीम पुत्र मुन्ना उर्फ नवाबुद्दीन निवासी म0न0 1732 कुरैशियान मस्जिद मौ0 काबलीगेट कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ। *गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0स0 50/2018 धारा 323/324/336/427/452/504/506 भादवि थाना मवाना । 2. मु0अ0स0 278/2020 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 ,188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधि0। 3. मु0अ0स0 121/2022 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना मवाना मेरठ । 4. मु0अ0स0 321/2022 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना मवाना मेरठ । *गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-* 1. 01 अदद नाजायज चाकू । *गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 1. उ0नि0 श्री मनोहरलाल थाना मवाना मेरठ । 2. है0का0 1198 राजीव कुमार थाना मवाना मेरठ । 3. का0 922 कुलभूषण थाना मवाना मेरठ ।
