
थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा अवैध छुरा सहित अभियुक्त गिरफ्तार।
*सराहनीय कार्य, जनपद मेरठ दिनांक 17.07.2022* *थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा अवैध छुरा सहित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि दिनांक 16.07.2022 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त जिशान पुत्र अब्दुल खालिद निवासी म0न0 456 किदवई नगर गली न0 03 हरी का पुल थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को एक अदद छुरा के साथ पिल्लोखडी से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 409/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम 1959 में पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* जिशान पुत्र अब्दुल खालिद निवासी म0न0 456 किदवई नगर गली न0 03 हरी का पुल थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* एक अदद छुरा । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* 1. उ0नि0 श्री रंजीत सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ । 2. है0का0 137 कासिम अंसारी थाना लिसाडी गेट मेरठ । 3. का0 2733 गौरव कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
