ताजा खबर

जनपद मेरठ के रिज़र्व पुलिस लाइन में 268 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का भव्य दीक्षांत समारोह-2022

Javed Saifi

*जनपद मेरठ के रिज़र्व पुलिस लाइन में 268 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का भव्य दीक्षांत समारोह-2022* ********************** प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2021 में चयनित होकर आये 274 आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक 13.01.2022 से रिजर्व पुलिस लाइन जनपद मेरठ में प्रारम्भ हुआ था । पुलिस/पीएसी विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है । उक्त आरक्षियो को बदलते सामाजिक परिदृश्य के अनुसार तथा नवीन तकनीक एवं नए-नए नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है। आर0टी0सी0 पुलिस लाईन मेरठ में दिनांक 12.01.2022 को सीधी भर्ती से 274 रिक्रूट आरक्षियों ने प्रशिक्षण हेतु आगमन किया था जिनमें से 04 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण की अवधि में 15 दिवस से अधिक अनुपस्थित रहने के कारण उनकी नियुक्ति वाहिनी के लिये वापस किया गया । 01 रिक्रूट का चयन नाभकीय ईधन सम्मिश्र परमाणु ऊर्जा विभाग (भारत सरकार) में हो जाने के कारण एवं 01 रिक्रूट आरक्षी द्वारा स्वेच्छा से प्रशिक्षण के मध्य त्यागपत्र दिया गया । इस प्रकार 268 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा इस प्रशिक्षण केन्द्र पर गहन प्रशिक्षण के उपरान्त परीक्षा में भाग लिया । यह प्रशिक्षण दिनांक 13.01.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12.07.2022 को समाप्त हुआ । दिनांक 28.06.2022 से 01.07.2022 तक बाह्य विषयों की तथा दिनांक 07.07.2022 से दिनांक 08.07.2022 तक संस्था प्रमुख द्वारा साक्षात्कार लिया गया । जिसमें से 264 रिक्रूट आरक्षी सफल घोषित हुए । 04 रिक्रूट असफल रहे । रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर आज दिनांक 12.07.2022 को भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक ,मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया तथा मान प्रणाम लिया गया । प्रशिक्षण के दौरान समस्त आईटीआई/पीटीआई द्वारा प्रशिक्षुओं को बाह्य एवं अन्तः विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया । रिक्रूट आरक्षियों ने बहुत ही धैर्यपूर्वक एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस विभाग के अच्छे व्यवहार, कुशल नेतृत्व व आधुनिक समाज की जरुरतों के अनुसार योग्य व तकनीक एवं नये-नये नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग मे दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है । सभी रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण एवं उन्हें स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी, परन्तु उच्चाधिकारियो एवं शासन के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये प्रशिक्षुओं ने स्वस्थ रहकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया । दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार ,पुलिस महानिरीक्षक ,मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा अपने सम्बोधन में रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की भी आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी । साथ ही सभी आरक्षियो का उत्साहवर्धन कर शुभकामनायें देते हुये कहा गया कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है । मुझे आशा है कि आप सभी गरीब, जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे । साथ ही यह भी कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर निश्चय ही विजय पा लेंगे । इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा समस्त आईटीआई/ पीटीआई तथा अन्तः एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । दीक्षांत परेड कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी से मोहसिन द्वारा किया गया । इस शुभ अवसर पर, श्री रोहित सिंह सजवाण,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मेरठ,पुलिस अधीक्षक /ग्रामीण /नगर /यातायात /अपराध /सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी, लाइन्स, पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे । उपरोक्त दीक्षान्त परेड से सम्बधित परेड ग्राउण्ड की भव्य सजावट व अन्य समस्त व्यवस्थायें श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक,यातायात/लाइन एवं श्री विवेक चन्द्र यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन मेरठ के दिशा निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक श्री मुकेश सिंह रावत एवं आर0टी0सी0 प्रभारी निरीक्षक ना0पु0 श्री सुभाष राठौर, आरटीसी मेजर उपनिरीक्षक राकेश कुमार के अथक प्रयास द्वारा सकुशल सम्पन्न करायी गयीं । *प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्न प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया* *01.* अंतः विषयों में सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रशिक्षु का नाम इन्सार खाँ– 361/400 *02.* बाह्य विषयों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु का नाम ओमकार सिंह- 713/850 *03.* साक्षात्कार विषय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु का नाम विशाल गौतम- 83/100 *04.* आन्तरिक एवं बाह्य विषयों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले *सर्वांग सर्वोत्तम* प्रशिक्षु का विवरण पुष्पराज सिंह– 1088.5 /1350 *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 13-07-2022