
सावन मास के बाद गाजियाबाद आ सकते हैं योगी.
*सावन मास के बाद गाजियाबाद आ सकते हैं योगी..* *मानसरोवर भवन को याद किया मुख्यमंत्री ने...* गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सावन मास के बाद गाजियाबाद आ सकते हैं।लखनऊ में एक मुलाकात के दौरान गाजियाबाद आमंत्रित किए जाने पर उन्होंने ये बात कही है। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में बने कैलाश मानसरोवर भवन का जिक्र किया। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास में दूधेश्वर नाथ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी जी के साथ गाजियाबाद निवासी शायर व पत्रकार राज कौशिक ने भी मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। कौशिक ने बताया कि नारायण गिरी जी महाराज और उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी को गाजियाबाद आने के लिए आमंत्रित किया। इस पर महाराज जी ने अपनी सहमति भी दी। राज कौशिक ने सीएम से कहा कि जब आप दूधेश्वर नाथ मंदिर आएंगे तब संभव हो तो गाजियाबाद में नवनिर्मित उस ऑडिटोरियम में भी पधारिएगा जिसका उद्घाटन आपके कर कमलों द्वारा ही हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस ऑडिटोरियम का शिलान्यास करीब 35 साल पहले हुआ था लेकिन इसका निर्माण अब आप के कार्यकाल में पूरा हो सका है। इस बात पर मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर यात्री भवन का निर्माण पूरा कराने का भी जिक्र किया। उन्होंने मानसरोवर भवन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। राज कौशिक ने बताया कि वो लोग करीब चार घण्टे सीएम हाउस में ही रहे। कई बार छाछ पी, पेड़ा खाया, बर्फी खाई, फ़ल खाए और फिर दोपहर का खाना भी वहीं खाया। उन्होंने बताया कि सक्रिय पत्रकारिता के दौरान पहले भी पूर्व के कई मुख्यमन्त्रियों के कार्यकाल में सीएम हाउस जाने का अवसर मिला लेकिन इस बार वहां की संस्कृति बहुत अलग नजर आई। सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का व्यवहार बहुत ही शालीन और मधुरता से भरा हुआ है। मुख्यमंत्री के करीबी 5-6 बड़े अधिकारियों के साथ बैठने का भी कुछ समय मिला। वे सभी प्रसन्न और हंसमुख नजर आए। एक विशेष बात ये है कि सीएम हाउस के अंदर के टीवी स्क्रीनों पर राष्ट्रीय चैनलों के स्थान पर यूपी के चैनल चल रहे थे। कौशिक ने बताया कि कालका मन्दिर, दिल्ली के महन्त सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी से भी सीएम हाउस में मुलाकात हुई। गाजियाबाद के आशु बिंदल और अनिल सांवरिया भी मुलाकात में साथ थे। राज कौशिक ने अपने दो गजल संग्रह "सिर्फ वो" और "हुआ क्या है" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेंट किए। बातों बातों में मोरारी बापू और राम कथा का भी जिक्र हुआ। ये जिक्र श्रीमहंत नारायण गिरी जी ने शुरू किया। उन्होंने योगी जी को बताया कि राज कौशिक करीब 33 वर्षों से मोरारी बापू के सानिध्य में हैं। योगी जी ने इस बात पर एक बहुत ही मीठी मुस्कान के साथ उनकी तरफ देखा। राज कौशिक ने इस यादगार मुलाक़ात के लिए श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज जी का आभार व्यक्त किया है।
