
कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब की बिक्री पर बैन, 10 दिन तक मीट की दुकानें खोलने पर भी पाबंदी...
*कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब की बिक्री पर बैन, 10 दिन तक मीट की दुकानें खोलने पर भी पाबंदी...रिपोर्ट अशोक गुप्ता..* गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा मार्ग को सुरक्षित और सुविधाओं से सुसज्जित रखने के लिए प्रशासनिक कसरत चल रही है। इसी क्रम में शिवभक्त कांवड़ियों की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखा गया है। गाजियाबाद में प्रस्तावित कांवड़ यात्रा रूट पर 16 जुलाई से मीट की बिक्री नहीं होगी। इसके अलावा निर्धारित अवधि तक शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। विभिन्न विभागों को इस संबंध में जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांवड़ शिविरों में आवश्यक दूरभाष नंबर उपलब्ध रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सरकारी तंत्र को सूचना दी जा सके। गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए 2 मुख्य मार्ग हैं। पहला मार्ग मुरादनगर कस्बा से टीला मोड़ तक करीब 19 किलोमीटर लंबा है। इस रूट को पाइन लाइन मार्ग के नाम से भी जाना जाता है। दूसरा मार्ग मोदीनगर-कादराबाद बॉर्डर से गाजियाबाद शहर होकर दिल्ली बॉर्डर तक जाता है। इस मार्ग की लंबाई करीब 48 किलोमीटर है। कोरोना संक्रमण के कारण 2 साल तक कांवड़ यात्रा स्थगित रही। इस साल 14 जुलाई से यह यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में पहले के मुकाबले ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन हरसंभव तैयारियों को ससमय निपटाने को प्रयासरत है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर कुछ दिनों तक मांस एवं मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित किए जाने को लेकर भी निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं प्रभावित न हों, इसे ध्यान में रखकर यह कदम उठाया जा रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में कांवड़ यात्रा के दोनों मार्ग पर 16 जुलाई से 26 जुलाई तक मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। दोनों रूट पर कुछ दिन तक शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। नगर निगम, आबकारी विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग को इस बावत आपसी सामंजस्य बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा है कि कांवड़ शिविरों पर बड़े-बड़े अक्षरों में दूरभाष नंबर भी अंकित कराया जाए ताकि जरूरत के वक्त कोई शिकायत तत्काल प्रशासन को मिल सके। कोरोना काल वायरस के खतरे को देखते हुए कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी, जिसके बाद अब शिव भक्तों मौका मिला है तो अबकी बार भक्तो की संख्या भी बढ़ने की पूरी पूरी संभावना है।
