ताजा खबर

उच्च अधिकारियो की सांठगांठ से चल रहा है माफियाओं की कालाबाजारी का अड्डा

Desk

मेरठ। जनपद मेरठ शहर में चल रही सरकारी राशन(गेंहू व चावल) की कालाबाजारी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्याम नगर रोड व, माधवपुरम के माफिया जमकर सरकारी राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं। अधिकारियो द्वारा इन पर कार्यवाही न होने पर स्थानीय लोगो से जानकारी मिली है कि एजेंसी अधिकारियों को इन कालाबाजारी करने वालों से महीना आता है इसलिए यह कालाबाजारी धड़ल्ले से चल रही है। कालाबाजारी पर लगातार खबरें चलाने के बाद भी अधिकारी सरकारी गल्ले की कालाबाजारी करवा रहे हैं राशन माफिया डीलरों से श्याम नगर रोड पर खुलेआम सरकारी राशन सप्लाई करा रहा है। वही दबंग राशन माफिया का कहना यह है कि मेरी अधिकारियों से सेटिंग है इसलिए मैं एजेंसी पर से चावल खरीद रहा हूं जैसे कि आप फोटो में देख रहे होंगे किस तरीके से रिक्शा में माल ले जाया जा रहा है यह सब सरकारी चावल है और काफी समय से यह कारोबार को अंजाम दे रहा है ? जिसकी शिकायत मेरठ कमिश्नर और जिलाधिकारी और भी अधिकारियों को की गई है लेकिन यहसरकारी चावल खरीदने से बाज नहीं आ रहा है । एजेंसियों पर अच्छी सेटिंग से यह सरकारी चावल खरीदता है ।अब देखना ये होगा कि अधिकारी इस पर क्या एक्शन लेते हैं।क्योकि बुलन्दवाणी समाचार पत्र सबूतों के साथ जल्द ही इन दर्जन भर से ज्यादा राशन माफियाओ का बड़ा खुलासा करेगा।

Report :- Desk
Posted Date :- 13-07-2022