
थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*सराहनीय कार्य, जनपद मेरठ दिनांक 08.07.2022* *थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि दिनांक 08.07.22 को थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा अभियुक्त ललित पुत्र दिल्लू सिंह नि0 ग्राम धन्जू थाना पल्लवपुरम मेरठ को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 1200/ रूपये नगद, एक डी0एल0 व एटीएम कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0- 217/2022 धारा- 392,411 भादवि बरामद हुए तथा गिरफ्तार अभियुक्त का साथी मंजीत पुत्र गिरीशचन्द नि0 ग्राम धन्जू थाना पल्लवपुरम मेरठ तथा एक अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त ललित उपरोक्त थाना पल्लवपुरम का हिस्ट्रीशीटर है । जिसका एचएस नं0- 26 ए है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* ललित पुत्र दिल्लू सिंह नि0 ग्राम धन्जू थाना पल्लवपुरम मेरठ । *फरार अभियुक्त का विवरणः-* मंजीत पुत्र गिरीशचन्द नि0 ग्राम धन्जू थाना पल्लवपुरम मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* 1200/- रूपये नगद, एक डी0एल0 व एटीएम कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0- 217/22, धारा- 392,411 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ । *अभियुक्त ललित का आपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0-111/20,धारा- 147,148,149,307 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ । 2.मु0अ0सं0- 68/20, धारा- 395,342, भादवि थाना दौराला मेरठ । 3. मु0अ0सं0- 73/20, धारा- 395,412, भादवि थाना जानी मेरठ । 4. मु0अ0सं0- 112/20, धारा- 25 आर्म्स एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ । 5. मु0अ0सं0- 798/20, धारा- 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ । 6. मु0अ0सं0- 217/22, धारा- 392,411, भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.उ0नि0 श्री अंकित वर्मा – थाना पल्लवपुरम मेरठ । 2.का0 3041 सुमित कुमार – थाना पल्लवपुरम मेरठ । 3.कां0 2835 दिनेश कुमार – थाना पल्लवपुरम मेरठ । 4.का0 2225 आशीष कुमार – थाना पल्लवपुरम मेरठ । 5.का0 2644 अंकित कुमार – थाना पल्लवपुरम मेरठ । 6.का0 2232 विकास कुमार – थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
