ताजा खबर

थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा दो वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

Javed Saifi

*सराहनीय कार्य, जनपद मेरठ दिनांक 08.07.2022* *थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा दो वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना लिसाडी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 388/2022 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 1867 में वांछित अभियुक्तगण 1. आसिफ गाजी पुत्र सत्तार निवासी म0नं0 27 आकाश प्लाईवुड के सामने आजाद रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ, 2. आमिर अंसारी पुत्र फारूख निवासी गली नं0 3 आर म0नं0 553 काँच का पुल थाना लिसाडी गेट मेरठ को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा दिनांक 07.07.2022 को समय करीब 21.45 बजे में इस्लामाबाद बालूसाही वाले के पास एजाज के घर से गिरफ्तार किया गया है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-* 1.आसिफ गाजी पुत्र सत्तार निवासी म0नं0 27 आकाश प्लाईवुड के सामने आजाद रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ । 2.आमिर अंसारी पुत्र फारूख निवासी गली नं0 3 आर म0नं0 553 काँच का पुल थाना लिसाडी गेट मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* 1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ । 2.का0 1926 रामचन्द्र यादव थाना लिसाडी गेट मेरठ । 3.का0 1254 गौरवकान्त थाना लिसाडी गेट मेरठ । 4.का0 1877 अतुल थाना लिसाडी गेट मेरठ । 5.का0 1924 शान्तनु सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 08-07-2022