ताजा खबर

जिले में कहीं भी जल भराव की स्थिति न हो चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी

Desk

हापुड़:→गुरूवार को जिले में कहीं भी जल भराव की स्थिति न हो चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी। यह विचार जिलाधिकारी मेधा रूपम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार जल भराव निस्तारण समिति की बैठक में व्यक्त किया। उन्होंने कहा की ऐसी व्यवस्था करें कि यहां के लोगों को जलभराव से परेशानी न हो।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा समेत जिला स्तरीय अधिकारी और समिति में शामिल अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने किया। वीरेंद्र सिंह जल भराव निकासी समिति के अध्यक्ष हैं। बैठक में मौजूद उप जिलाधिकारियों , खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में जल भराव और उसके निस्तारण पर प्रकाश डाला। बैठक में दौताई, बदरखा, बाबूगढ़, गढ़ रोड सीएचसी, यूपीएसआईडीसी क्षेत्र, देहरा, छिजारसी आदि में जलभराव व उसके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। तकनीकी समिति निरीक्षण कर जलभराव से बचाव के उपाय बताएगी। जहां अवैध कब्जे की समस्या आयेगी उपजिलाधिकारी समाधान करेंगे।

Report :- Desk
Posted Date :- 24-06-2022