ताजा खबर

बिजनौर जिले में पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा।

Desk

बिजनौर जिले में पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। कानपुर हिंसा के बाद वह कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसके लिए वह क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। साथ ही अराजकतत्वों को चेतावनी दे रहा है।इसी कड़ी में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। शहर में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर ड्रोन कैमरा उड़ा कर निगरानी की गई।संदिग्ध स्थानों और लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।जुमे की दिन कानपुर में हुई हिंसा को देखते हुए बिजनौर का पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को कोतवाली शहर क्षेत्र के कई जगहों पर ड्रोन उड़ाया। संवेदनशील जगह और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से छतों का लिया जायजा।सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने कहा कि आगामी त्योहार और शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है। लगातार फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। संवेदनशील जगहों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की गई। ताकि गुंडों और असामाजिक तत्वों में डर का माहौल पैदा हो। शहर के सम्भ्रांत लोगों में एक सकारात्मकता का संदेश जाए।

Report :- Desk
Posted Date :- 10-06-2022