ताजा खबर

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर महापौर ने आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया संवाद

Prabhat Tiwari

*आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह केई महिलाओं का महापौर ने किया स्वागत, आयरन,कैल्शियम, सेनेट्री पेड़ एवं किये फल वितरण* *मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर महापौर ने आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया संवाद* मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आज महिला मोर्चा द्वारा शिबनपूरा पटेल नगर में महापौर आशा शर्मा जी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समहू की महिलाओं के साथ संवाद किया जिसमें सभी महिलाओं के सेनेट्री पेड़,कैल्शियम,आयरन, एवं फल वितरित कर महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया,इसके साथ महापौर जी ने सभी आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समहू की महिलाओं को बताया कि आप हमारे भारत मे उस समय से कार्य कर रही है जब भारत मे बढ़ती आबादी एवं कुपोषण की समस्या होने लगी तब बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए आपने शक्तिशाली भारत बनाने का बीड़ा उठाया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री जी का सहयोग किया, यही नही हमारे प्रधानमंत्री जी ने आपकी तरह हर काम काज में महिलाओं की सहभागिता ली रेडी टू इट निर्माण,मध्यान्ह भोजन शाला,यूनिफॉर्म सिलाई, पेपर बेग निर्माण,स्टेशनरी पेड़ निर्माण जैसे कार्यो में,जिसके कारण आज महिलाएं हर कार्य को कर रही है और आपने घर का पालन पोषण भी कर रही है। आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह जोकि बच्चे एवं माँ की सुरक्षा करता है यह एक स्वास्थ देखभाल प्रणाली का हिस्सा है बच्चे एवं माँ के कुपोषण की कमी को दूर करने में कार्य करता है 06 माह के बच्चे के स्वास्थ में सुधार जैसे मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, एवं सामाजिक विकास करना शुरू कर देती है एवं गर्भवती महिलाओं का नाम दर्ज होने के उपरांत हर सप्ताह मुफ्त राशन,मुफ्त टीकाकरण, मुफ्त स्वास्थ जांच एवं जरूरत पड़ने पर अस्प6में मुफ्त इलाज करती है ये अब हमारे प्रधानमंत्री जी की सूज बुझ का नतीजा है जिसको आप बखूबी निभा रही है और इसी प्रकार भविष्य में हमारा देश कुपोषण मुक्त हो जाएगा

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 07-06-2022