ताजा खबर

सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने व्यापारियों के संग बैठक की।
Desk
बिजनौर।सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने व्यापारियों के संग बैठक की, जिसमें अतिक्रमण से लेकर सुरक्षा और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई। खासकर अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा। एसपी ने कहा कि प्रशासन की ओर से हटवाए जा रहे अतिक्रमण में सभी को सहयोग करना होगा। अगर व्यापारी अपनी दुकान के आगे किया गया अतिक्रमण खुद ही हटा लें तो बेहतर होगा। पुलिस प्रशासन की टीम को भी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। कहा कि व्यापार मंडल के सदस्यों से कहा जाए कि खुद ही अतिक्रमण हटा लें। व्यापारियों ने तीन दिन के भीतर खुद ही अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया। वहीं एसपी ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। हर संभव मदद समय पर की जाएगी। वहीं सभी को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया।
Report :- Desk
Posted Date :- 07-06-2022
