
मेरठ स्थित सभागार में सेवानिवृत्त पुलिस अधि0/कर्म0गण का विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 31.05.2022 को पुलिस लाईन्स, मेरठ स्थित सभागार में सेवानिवृत्त पुलिस अधि0/कर्म0गण का विदाई समारोह का आयोजन किया गया । उक्त विदाई समारोह में निम्नलिखित से0नि0 पुलिस कर्मियों को श्री विवेक चन्द्र यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी, लाईन्स, मेरठ महोदय द्वारा फूलमाला पहनाते हुए ससम्मान घड़ी, मोमेन्टो प्रदान किये गये एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी । उक्त विदाई समारोह में से0नि0 पुलिस अधि0/कर्म0 के परिवारीजन एवं पुलिस लाईन मदों में नियुक्त अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ उपस्थित रहे । *सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरणः-* *1.उ0नि0 बीरपाल सिंह पुत्र श्री खजान सिंह, शिकायत प्रकोष्ठ, अधिवर्षताः- 31.05.2022* *2.उ0नि0 बलजीत सिंह पुत्र श्री भगीर्थ सिंह, थाना टीपी नगर, अधिवर्षताः- 31.05.2022* *3.मु0आ0चा0 कुंवरपाल सिंह पुत्र श्री शिवचरन सिंह, पुलिस लाईन, अधिवर्षताः- 31.05.2022*
