ताजा खबर

मेरठ थाना खरखौदा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Desk

*मेरठ थाना खरखौदा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना खरखौदा पुलिस को दिनांक 29.05.2022 को सूचना मिली कि धीरखेडा स्थित, औद्योगिक क्षेत्र, मेरठ मे अवैध कीटनाशी रसायनो का निर्माण किया जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना खरखौदा पुलिस मय अमरपाल (जिला कृषि रक्षाधिकारी मेरठ) मय टीम द्वारा समय 22.50 बजे श्रीमति सावित्री देवी पत्नी श्री महेश के मकान पर छापा मारा । छापे के दौरान मकान से फरटेरा उत्पाद FMC कम्पनी का कीटनाशक, 26 - बाक्स, प्रतिबाक्स - 6 पैकेट, कुल 624 किग्रा, वार्टिको उत्पाद सिन्जेन्टा कम्पनी का कीटनाशक 24 बाक्स, प्रतिबाक्स - 5 पैकेट, कुल 480 कि0ग्राम, 150 (एक सौ पचास) गत्ते खाली पैकिंग, 50 (पचास) प्लास्टिक बैग furadan 3G पैकिंग, जो कारटाप हाइड्रोक्लोराइड कीटनाशी के भरने हेतु है । एक नग पैकिंग/सीलिंग मशीन बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर दिनांक 30.05.2022 को थाना खरखौदा पर मु0अ0सं0 253/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि व 29(1)(A)(B)(C)(F) कीटनाशी अधि0 पंजीकृत कराया गया । आज दिनांक 31.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सौपाल पुत्र महेश नि0 ग्राम धीरखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ को ग्राम धीरखेडा से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* सौपाल पुत्र महेश नि0 ग्राम धीरखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ । *आपराधिक इतिहासः-* मु0अ0सं0 253/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि व 29(1)(A)(B)(C)(F) कीटनाशी अधि0 थाना खरखौदा मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.उ0नि0 श्री अवनीश कुमार पाठक 2.है0कां0 1154 सुरेश चन्द 3. कां0 2782 प्रमोद कुमार

Report :- Desk
Posted Date :- 01-06-2022