ताजा खबर

सिंभावली पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर बैंकों में आने वाले सीधे सादे ग्राहकों के साथ ठगी करने वाले तीन फर्जी पत्रकार ठगों को किया गिरफ्तार

Desk

*जनपद हापुड़/सिंभावली पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर बैंकों में आने वाले सीधे सादे ग्राहकों के साथ ठगी करने वाले तीन फर्जी पत्रकार ठगों को किया गिरफ्तार* सिम्भावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव टोडरपुर निवासी एक किसान लगभग 3 सप्ताह पूर्व भोवापुर मस्तान नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के पैसे जमा कराने आया था। जिसको लालच देकर नोटों की जगह कागज की गड्डियां थमाने के मामले में दर्ज मुकदमे के आधार पर सिंभावली पुलिस इस गिरोह की सरगर्मी से तलाश में लगी हुई थी। जिसके चलते सिंभावली पुलिस को अपने मिशन में कामयाबी हाथ लगी और बैंकों में आने वाले सीधे साधे भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर अपने पास अपनी आईडी ना होने का झांसा देकर रुपए बैंक मे जमा कराने के नाम पर उनको 20 से 25000 का लालच देकर उनको कागज की गड्डियां थमा कर असली नोटों से भरे थैले को लेकर फरार हो जाने वाले अंतरराज्य गिरोह के तीन फर्जी पत्रकार सदस्य अमरजीत झा पुत्र नंदन झा निवासी बेहटा थाना बेनीपट्टी जनपद मधुबनी बिहार हाल निवासी अंबेडकर नगर कॉलोनी अर्थला मोहन नगर गाजियाबाद योगेश पुत्र महावीर निवासी अमापुर जनपद कासगंज नवीन उर्फ लक्की पुत्र सतपाल निवासी वसुंधरा इंदिरापुरम को पीएनबी बैंक परीक्षितगढ़ मेरठ से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ₹80000 की नगदी दो माइक आईडी न्यूज़ फॉर इंडिया ई सोच नई खबर न्यूज़ चैनल की 8 डायरी तीन फर्जी आईकार्ड नोट साइजों की कटी हुई गड्डी एवं घटना में प्रयुक्त की जाने वाली दो कार बरामद कर वैधानिक कार्यवाही के साथ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल।

Report :- Desk
Posted Date :- 31-05-2022