ताजा खबर

मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में वट वृक्ष अमावस्या पर दूर दराज से लाखों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी।

Desk

*जनपद हापुड़/मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में वट वृक्ष अमावस्या पर दूर दराज से लाखों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी* गढ़मुक्तेश्वर/ब्रजघाट तीर्थ नगरी से कल कल करती बहती मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में दूर दराज से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने वटवृक्ष अमावस पर लगाईं आस्था की डूबकी और पूजा अर्चना कर निराश्रित लोगों को भोजन कराते हुए वस्त्र दान कर उठाया धर्म लाभ। वही इस अमावस्य पर तीर्थ नगरी बृजघाट में आस्था की डुबकी लगाने को लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब देख प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां 1 दिन पूर्व पूरी कर ली गई थी। लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या ने लगाया जाम। वहीं प्रशासन के द्वारा नेशनल हाईवे पर दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ी की कतारें लगती देख रूट किया डायवर्ट और श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए प्रशासन ने अमावस्या पर्व को कराया संपन्न।

Report :- Desk
Posted Date :- 30-05-2022