
थाना जानी पुलिस द्वारा गैंगरेप के अभियुक्तगण गिरफ्तार।
*थाना जानी पुलिस द्वारा गैंगरेप के अभियुक्तगण गिरफ्तार।* अवगत कराना है कि प्रभारी निरीक्षक थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1- शिवकुमार पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम गुडम थाना फलावदा जिला मेरठ हाल निवासी ओ पाकेट म0न0 168 फैस द्वितिय पल्लवपुरम थाना पल्लवपुरम मेरठ 2- वरुण उर्फ प्यारे पुत्र रामपाल सिह निवासी सिसौला खुर्द थाना जानी मेरठ 3- विकास पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी चौबला थाना जानी मेरठ सम्बन्धित मु0अ0स0 189/22 धारा 363,376डी,328,506 भादवि व ¾ पोस्को अधिनियम मे डालूहेडा जहारवीर मन्दिर के पास से समय करीब 08.20 बजे दिनांक 28.05.2022 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-* 1- शिवकुमार पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम गुडम थाना फलावदा जिला मेरठ हाल निवासी ओ पाकेट म0न0 168 फैस द्वितिय पल्लवपुरम थाना पल्लवपुरम मेरठ । 2- वरुण उर्फ प्यारे पुत्र रामपाल सिह निवासी सिसौला खुर्द थाना जानी मेरठ । 3- विकास पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी चौबला थाना जानी मेरठ । *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-* 1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ । 2. व0उ0नि0 सुखपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ । 3. का0 2993 अंकुर मलिक थाना जानी जनपद मेरठ । 4. का0 939 अजय भारद्वाज थाना जानी जनपद मेरठ । 5. का0 206 सुबोध दहिया थाना जानी जनपद मेरठ ।


