ताजा खबर

सौजन्य से पुलिस लाईन्स, मेरठ में कार्यशाला का आयोजन किया गया
Javed Saifi
आज दिनांकः 28.05.2022 को वामा सारथी, उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रीमती शालिनी सभरवाल (जोनल अध्यक्षा, वामा सारथी), श्रीमती स्वाती त्रिपाठी(परिक्षेत्रीय अध्यक्षा, वामा सारथी), श्रीमती प्रियंका चौधरी (जनपदीय अध्यक्षा) के निर्देशन/सौजन्य से पुलिस लाईन्स, मेरठ में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती ट्विंकल झा (सदस्या वामा सारथी), श्रीमती दीप्ति भटनागर (सदस्या वामा सारथी) आदि उपस्थित रहीं । उक्त कार्यशाला में डॉ0 मनीषा त्यागी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा जनपद की महिला पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं अन्य स्त्री रोगों आदि के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया । उक्त कार्यशाला से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयी।
Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 28-05-2022
