ताजा खबर

10-15 साथी नाम पता अज्ञात ने थाने पर आकर अनुचित दबाब बनाते हुये हमलावर होकर शोर शराबा, कार सरकार में बाधा उत्पन्न करना तथा थाने पर हंगामा करते हुये धरने पर बैठ गये।

Javed Saifi

*थाना मेडिकल जनपद मेरठ दिनांक 28.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 27.05.2022 को एक शिकायती प्रकरण के सम्बन्ध में आवेदिका श्रीमती पूजा पत्नी स्व0 अवधेश निवासी ग्राम मंसूरी थाना इंचौली जनपद मेरठ व विपक्षी उसके ससुर श्याम सिंह निवासी म0न0- 13/1 वैशाली कालोनी थाना मैडिकल मेरठ पर उपस्थित आये थे। उक्त प्रकरण में जाँच अधिकारी उ0नि0 श्री यतेन्द्र गोस्वामी दोनो पक्षों से वार्ता कर रहे थे । इसी दौरान आवेदिका श्रीमती पूजा के पक्ष में 1. शम्भू पहलवान उर्फ प्रशान्त कौशिक 2. सागर पोसवाल, 3. कुलदीप मंसूरी, 4. अंकुर चौधरी, एवं उनके 10-15 साथी नाम पता अज्ञात ने थाने पर आकर अनुचित दबाब बनाते हुये हमलावर होकर शोर शराबा, कार सरकार में बाधा उत्पन्न करना तथा थाने पर हंगामा करते हुये धरने पर बैठ गये। इसी दौरान उनका एक साथी एक बैनर लेकर आया जिसको उपरोक्त लोगो के द्वारा थाना गेट की दीवार पर लगा दिया गया जिसमें एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं का थाने मे आना मना है, छापा गया था। इस घटना के सम्बन्ध में उ0नि0 श्री यतेन्द्र गोस्वामी की लिखित तहरीर पर थाना मेडिकल पर दिनांक 27.05.2022 को मु0अ0सं0- 212/2022 धारा 147/149/352/353/505(2) भादवि व 7 क्रिमिनल ला एमेन्डमेन्ट एक्ट पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग के अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन जनपद मेरठ के नेतृत्व में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अभियान के दौरान मुकदमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त नामजद/प्रकाश में आये अभियुक्तगण (1) शम्भू पहलवान उर्फ प्रशान्त कौशिक पुत्र किशोर कुमार शर्मा निवासी आई-115 शास्त्री नगर पीवीएस माल के पीछे थाना मैडिकल जनपद मेरठ (2) सागर पोसवाल पुत्र कुंवरपाल पोसवाल निवासी म0नं0 130 सरदार पटेल नगर थाना मैडिकल जनपद मेरठ (3) कुलदीप मंसूरी पुत्र स्व0 राजवीर सिंह निवासी ग्राम मंसूरी थाना इंचौली जनपद मेरठ (4) अंकुर चौधरी पुत्र समरपाल निवासी के-4093 शास्त्री नगर थाना मैडिकल जनपद मेरठ (5) अमर शर्मा पुत्र वेदप्रकाश निवासी म0नं0 1150/2 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ (6) अमित भड़ाना पुत्र राजू भड़ाना निवासी रामापुरम शास्त्री नगर मेरठ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को जेल भेजा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-* (1) शम्भू पहलवान उर्फ प्रशान्त कौशिक पुत्र किशोर कुमार शर्मा निवासी आई-115 शास्त्री नगर पीवीएस माल के पीछे थाना मैडिकल जनपद मेरठ (2) सागर पोसवाल पुत्र कुंवरपाल पोसवाल निवासी म0नं0 130 सरदार पटेल नगर थाना मैडिकल जनपद मेरठ (3) कुलदीप मंसूरी पुत्र स्व0 राजवीर सिंह निवासी ग्राम मंसूरी थाना इंचौली जनपद मेरठ (4) अंकुर चौधरी पुत्र समरपाल निवासी के-4093 शास्त्री नगर थाना मैडिकल जनपद मेरठ (5) अमर शर्मा पुत्र वेदप्रकाश निवासी म0नं0 1150/2 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ (6) अमित भड़ाना पुत्र राजू भड़ाना निवासी रामापुरम शास्त्री नगर मेरठ *आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण:-* 1. मु0अ0सं0 233/2017 धारा 6 उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 बनाम प्रशान्त कौशिक उर्फ शम्भू पहलवान थाना सिविल लाईन मेरठ 2. मु0अ0सं0 0234/2017 धारा 354(ख)/323/504 भादवि बनाम सागर पोसवाल थाना मैडिकल मेरठ 3. मु0अ0सं0 0054/2021 धारा 147/352/323/504 भादवि 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम शम्भू पहलवान , सागर पोसवाल आदि थाना मैडिकल मेरठ 4. मु0अ0सं0 0235/2021 धारा 147/307/427/506 भादवि बनाम शम्भू पहलवान आदि थाना भावनपुर मेरठ *पूछताछ विवरणः-* गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर अपने जुर्म की गलती मानते हुए बताया कि कुलदीप मंसूरी के परिचित श्रीमती पूजा पत्नी स्व0 श्री अवधेश निवासी ग्राम मंसूरी थाना इंचौली जनपद मेरठ का अपने ससुर उसके ससुर श्याम सिंह निवासी म0न0- 13/1 वैशाली कालोनी थाना मैडिकल मेरठ एवं देवर के साथ जागृति विहार स्थित दुकान के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। इस सम्बन्ध में थाना मैडिकल पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसकी जाँच के दौरान श्रीमती पूजा व उसके ससुर श्याम सिंह थाने पर उपस्थित हुये थे । दरोगाजी श्री यतेन्द्र गोस्वामी दोंनों पक्षो से बातचीत कर रहे थे । उन्होने कहा कि प्रकरण पारिवारिक है इसलिये आप आपसी सहमति या न्यायालय से ही इस मामले को निपटा सकते हैं। यह बात हम लोगो को अच्छी नही लगी और हमने दरोगाजी को महिला के पक्ष में तुरन्त दुकान का कब्जा दिलाने को कहा था। इसी बात की नाराजगी को लेकर दबाब बनाने के उद्देश्य से थाना परिसर में शोर शराबा व हंगामा करते हुये धरने पर बैठ गये थे। इसी दौरान हमने एक बैनर छपवाकर मंगवाया जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है लिखा था और वह बैनर थाना गेट की दीवार पर लगा दिया था। बाद में सीओ साहब व थाना पुलिस ने हमको समझा बुझाकर थाने से भेज दिया था । हम अपने उद्देश्य की पूर्ति होने के बाद पोस्टर अपने साथ ले गये थे । हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई है , हम लोगो ने यह सब काम पुलिस पर अनुचित दबाव बनाने व हमारे विरूद्ध पूर्व मुकदमो मे पुलिस कार्यवाही की द्वेषभावना के उद्देश्य से किया था । *गिरफ्तार करने वाली टीम:-* प्रभारी निरीक्षक श्री संतशरण सिंह उ0नि0 श्री सोनू कुमार उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार है0का0 315 अशोक कुमार का0 3091 मानवेन्द्र सिंह का0 3207 ज्ञान सिंह का0 3094 श्रीकान्त झा का0 77 अरविन्द कुमार

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 28-05-2022