ताजा खबर

आज दिनांक 27.05.2022 को श्री प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा नवनिर्मित यातायात कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
Javed Saifi
आज दिनांक 27.05.2022 को श्री प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा नवनिर्मित यातायात कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय का निर्माण एफकांन्स इण्डिया लिमिटेड ने जनसहभागिता कार्यक्रम के अर्न्तगत कराया है। इस अवसर पर श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ,पुलिस अधीक्षक यातायात एव श्री केशव कुमार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एव श्री विवेक यादव स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी लाइन एव श्री देवेश सिह क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन एव श्रीमती पूनम सिरोही क्षेत्राधिकारी सदर देहात एव श्री सतेन्द्र कुमार राय, यातायात निरीक्षक सहित यातायात का समस्त बल उपस्थित रहा।
Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 27-05-2022
