
मेरठ थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
*मेरठ थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।* आज दिनांक 27.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात मेरठ व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल निर्देशन में थाना परीक्षितगढ पुलिस पंजीकृत मु0अ0स0 204/22 धारा 394/457 भादवि0 से सम्बंधित अभियुक्त मोनू पुत्र ओमपाल सिह निवासी ग्राम सौदत्त थाना परी0गढ़ मेरठ को मुखबिर की सूचना पर मस्कन से आज दिनांक 27.05.2022 को समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* 1. मोनू पुत्र ओमपाल सिह निवासी ग्राम सौदत्त थाना परी0गढ़ मेरठ । *आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0सं0 204/2022 धारा 394/457 भादवि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीम* 1. उ0नि0 श्री मौ0 शाकिर थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 2. का0 2780 नवीन कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 3. का0 2808 बब्लू थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
