
मेरठ थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा साकेत स्थित ब्यूटी पार्लर में छेडछाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
*मेरठ थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा साकेत स्थित ब्यूटी पार्लर में छेडछाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।* अवगत कराना है कि दिनांक 26.05.2022 को वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 206/2022 धारा 354,354क,506 भादवि अभियुक्त अर्ष उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र अनवर नि0 220 जामून मौहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ के विरूद्व पंजीकृत कराया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 206/2022 धारा 354,354क,506 भादवि में वांछित अभियुक्त अर्ष उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र अनवर नि0 220 जामून मौहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ को पिंकी छोले भटूरे की दुकान के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । *घटनास्थल व गिरफ्तारी का दिनांक व समयः* घ0स्थल- गीतांजली ब्यूटी पार्लर 305, किरन विला साकेत थाना सिविल लाइन मेरठ । दिनांक - 25/04/2022 समय 20.18 बजे *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* 1. अर्ष उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र अनवर नि0 220 जामून मौहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ । *अभि0 का आपराधिक इतिहासः* 1.मु0अ0सं0 206/2022 धारा 354,354क,506 भादवि थाना-सिविल लाइन मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः* 1. उ0नि0 श्रीमती गीता रानी थाना-सिविल लाइन मेरठ । 2. उ0नि0 श्री ब्रजमोहन सिंह ,थाना सिविल लाइन मेरठ । 3. का0 1520 अनिल कुमार थाना सिविल लाइन मेरठ ।
