ताजा खबर

जनपद हापुड़ बाल श्रम के विरुद्ध चलेगा सख्त अभियान/मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह

Desk

*जनपद हापुड़ बाल श्रम के विरुद्ध चलेगा सख्त अभियान/मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह* मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के द्वारा जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग की समीक्षा करने के दौरान समीक्षा बैठक में उपस्थित सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी ने मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह को अवगत कराया कि 14 साल से 18 साल की आयु के बाल श्रमिकों को गैर खतरनाक श्रेणी के कार्य कराए जा सकते हैं। कार्य क्षमता 6 घंटे होगी 1 घंटे का विश्राम होगा साईं 7:00 से प्रातः 8:00 बजे तक कोई भी कार्य नहीं कराया जाएगा साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा अभी कल प्रतिष्ठानों में कार्य नहीं कर सकेंगे बाल श्रम विद्या धन योजना के तहत कामकाजी बच्चों को लाभ दिया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं जिला पूर्ति अधिकारी इनके राशन कार्ड बीपीएल श्रेणी के बनाएं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक इनके बैंक खाता खुलवाएं जिला विकास अधिकारी इनके मात-पिता के मनरेगा जॉब कार्ड बना कर लाभान्वित करें आईटीआई प्रधानाचार्य विभिन्न कोर्सों के लिए प्रवेश कराने में बच्चों का सहयोग करें। और साथ ही बाल श्रम कराने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर बाल श्रम पर रोक लगाएं ।इस अवसर पर बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Report :- Desk
Posted Date :- 27-05-2022