
बिजनौर पुलिस को चकमा देकर सऊदी भागे बदमाश को दिल्ली एयरपोर्ट पर आज गिरफ्तार कर लिया गया.
बिजनौर पुलिस को चकमा देकर सऊदी भागे बदमाश को दिल्ली एयरपोर्ट पर आज गिरफ्तार कर लिया गया. इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था. आरोपी आज सऊदी से लौट रहा था, जिसे इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया हैlयह पूरा मामला जिले के मंडावर थाना इलाके का है. जहां के सईद अहमद पर साल 2020 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी सईद जिला ही नहीं बल्कि देश छोड़कर विदेश भाग गया था. पुलिस को तभी से गैंगस्टर बदमाश सईद की तलाश थी लेकिन सईद के भारत आने की भनक जिले के IPS अफसर डॉक्टर धर्मवीर सिंह को लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गैंगस्टर सईद को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पुलिस के बुने जाल में गैंगस्टर 25 हजार का इनामी बदमाश फस गया. मंडावर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सईद भारत वापिस आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर सईद अधिकतर समय सऊदी अरब में रहता है. भारत में कभी कभी आता है.
