
मेरठ थाना देहली गेट पुलिस द्वारा मोबाईल चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक मोबाईल फोन वीवो बरामद ।
*मेरठ थाना देहली गेट पुलिस द्वारा मोबाईल चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक मोबाईल फोन वीवो बरामद ।* दिनांक 25.05.2022 को थाना देहलीगेट पुलिस द्वारा मोबाईल चोर अभियुक्त साकिब उर्फ काला पुत्र सलामुद्दीन निवासी महताब सिनेमा भूसा मण्डी थाना सदर बाजार जनपद मेरठ उम्र 19 वर्ष को मय एक अदद चोरी के मोबाईल फोन के वैली बाजार चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 92/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* साकिब उर्फ काला पुत्र सलामुद्दीन निवासी महताब सिनेमा भूसा मण्डी थाना सदर बाजार जनपद मेरठ उम्र 19 वर्ष *आपराधिक इतिहासः* 1.मु0अ0सं0 92/22 धारा 380/411 भादवि थाना देहली गेट मेरठ *बरामदगी का विवरणः* एक अदद मोबाईल फोन वीवो 21ई *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः* 1. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना देहली गेट मेरठ। 2. है0का0 182 नीरज कुमार थाना देहली गेट मेरठ। 3. का0 271 बन्टी कुमार थाना देहल गेट मेरठ।
