
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल मे सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 4950/- रूपये, अवैध सट्टा पर्चा 04, एक बाल पेन, 2 अदद मोबाईल (एप्पल कम्पनी) बरामद हुए है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पताः-* 1- नमन जैन पुत्र राजकुमार निवासी म0न0 1 तीरग्रान थाना कोतवाली जिला मेरठ । *फरार अभियुक्तगण का नाम पताः-* 1- अनुराग पुत्र अज्ञात निवास भैरव मन्दिर के पास तीरग्रान थाना कोतवाली मेरठ । 2- कार्तिक पुत्र रवि शंकर शर्मा निवासी जत्तीवाडा थाना कोतवाली मेरठ । 3- हिमांशु पुत्र अज्ञात निवासी मोरी पाडा थाना कोतवाली मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* 1- 4950/- रूपये, अवैध सट्टा पर्चा 04, एक बाल पेन, 2 अदद मोबाईल (एप्पल कम्पनी) *आपराधिक इतिहास का विवरणः*- 1- मु0अ0स0 198/2021 धारा 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम थाना कोतवाली मेरठ । 2- मु0अ0स0 109/2022 धारा 3 /4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली जिला मेरठ। *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1- उप निरीक्षक श्री पवन कुमार थाना कोतवाली मेरठ । 2- का0 567 रविन्द कुमार थाना कोतवाली मेरठ । 3- का0 3124 गौरव थाना कोतवाली मेरठ । 4- म0का0 3338 हिमानी वत्सल थाना कोतवाली मेरठ । 5- का0 1973 दीपू थाना कोतवाली मेरठ । 6- का0 1035 दुष्यन्त कुमार थाना कोतवाली मेरठ ।
