
जनपद हापुड़ सिंभावली पुलिस ने अंतर्जनपदीय हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित किया गिरफ्तार भारी मात्रा में बने अधबने अवैध हथियार बरामद
*जनपद हापुड़ सिंभावली पुलिस ने अंतर्जनपदीय हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित किया गिरफ्तार भारी मात्रा में बने अधबने अवैध हथियार बरामद* गढ़मुक्तेश्वर/एसपी दीपक भू करके कुशल निर्देश पर अपराधिक घटनाओं एवं अवैध गोरखधंधे में संलिप्त लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए अंतर्जनपदीय अवैध हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य हसीन पुत्र हाकम निवासी झडवा राधना को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री चलाते हुए 11 तमंचे 2अधबने तमंचे एक रिवाल्वर एवं पोनिया बंदूक पांच जिंदा कारतूस एवं हथियार बनाने के उपकरणों सहित किया गिरफ्तार। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार हसीन ने बताया कि वह पूर्व में भी मेरठ किठौर थाना क्षेत्र से 25 आर्म्स एक्ट में सजाए आफता है जो पैरोल पर आया हुआ है। वह इन हथियारों की सप्लाई मेरठ गाजियाबाद बुलंदशहर सहित अन्य जनपदों में एक तमंचे को 4 से ₹5000 रिवाल्वर को ₹7000 तक में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के साथ धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल।
