
बाइक सवार बदमाश से हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया
*POLICE CRACKDOWN* *जनपद गाजियाबाद* *दिनांक 26 मई ,2022* *क्राइम ब्रांच गाजियाबाद तथा थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा बाइक सवार बदमाश से हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र तमंचा 315 बोर एवं खोखा व जिंदा कारतूस तथा चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई*। कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 26.05.2022 को क्राइम ब्रांच गाजियाबाद तथा थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा हिंडन पुल पुलिस चौकी से वसुंधरा की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे पुल के नीचे पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम *मंसूर उर्फ राजू उर्फ मॉडल पुत्र मंजूर निवासी खस्सी कॉलोनी शहीद नगर गाजियाबाद* बताया ! गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली और गाज़ियाबाद में कुल 66 अभियोग लूट और चोरी के पंजीकृत हैं ,अभियुक्त उपरोक्त थाना साहिबाबाद के लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था , घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त का दूसरा साथी मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गया ,जिसकी गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त मंसूर उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।।
