ताजा खबर

बिजनौर दो दिन पहले मिली जली हुई लाश की पुलिस ने की शिनाख्त: मौत के कारण की जांच में जुटी पुलिस

Javed Saifi

*बिजनौर दो दिन पहले मिली जली हुई लाश की पुलिस ने की शिनाख्त: मौत के कारण की जांच में जुटी पुलिस* जिला बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के अंतर्गत जली हुई लाश की शिनाख्त स्योहारा पुलिस ने कर ली पुलिस युवक की हत्या के कारणों की जांच में जुट गई सोमवार की शाम स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर गढ़ी के जंगल में एक युवक का जला हुआ शव मिला था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की थी लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी जबकि गांव के लोग शुरू से ही जले हुए शव को पंकज का शव बता रहे थे लेकिन पंकज के पिता और भाई शव को पहचानने से इंकार कर रहे थे पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो हरपाल ने शव की पहचान अपने पुत्र 22 वर्षीय पंकज के रूप में की पंकज अपने पिता की चार संतानों में से सबसे छोटी संतान था बताया जा रहा है कि पंकज बेहद ही सीधा साधा स्वभाव का था और गांव में सबसे अच्छा व्यवहार करता था थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मौत के कारणों का पर्दाफाश किया जाएगा जल्द ही मौत का राज सामने आयेगा

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 26-05-2022