ताजा खबर

*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

Javed Saifi

*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 सदस्यो को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 9960/- रूपये, अवैध सट्टा पर्चा 03, एक बाल पेन, एक टीवी सोनी कम्पनी, एक सेट टॉप बाक्स, एक एडेपटर, 4 अदद मोबाईल बरामद हुए है । उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पताः-* 1-जतिन देव पुत्र कृष्णगोपाल सक्सेना नि0 279 मौरी पाडा थाना कोतवाली मेरठ । 2-सूरज शुक्ला पुत्र हरिओम शुक्ला नि0 121 मौरीपाडा थाना कोतवाली मेरठ । *फरार अभियुक्त का नाम व पताः-* 1-दीपक शर्मा उर्फ पल्टू पुत्र अज्ञात नि0 काली माता मन्दिर वीरुकुंआ थाना कोतवाली जिला मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* 1-9960/- रूपये नगद, अवैध सट्टा पर्चा 03, एक बाल पेन, एक टीवी सोनी कम्पनी, एक सेट टाप बाक्स, एक एडोपटर, 4 अदद मोबाईल *आपराधिक इतिहास अभियुक्त जतिन देवः-* 1-मु0अ0स0 204/2020 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली जिला मेरठ । 2-मु0अ0स0 107/2022 धारा 3 /4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली जिला मेरठ । *आपराधिक इतिहास अभियुक्त सूरज शुक्लाः-* 1-मु0अ0स0 107/2022 धारा 3 /4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली जिला मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1-उप निरीक्षक श्री पवन कुमार । 2-का0 2072 अशनैन अली । 3-का0 114 संदीप कुमार ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 25-05-2022