
*थाना दौराला पुलिस द्वारा मात्र नौ घण्टे में मोबाइल लूट का घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना दौराला पुलिस द्वारा मात्र नौ घण्टे में मोबाइल लूट का घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि दिनांक 24.05.2022 को समय करीब 12.50 बजे भराला कट पर लड़की से हुई मोबाईल लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना दौराला पर मु0अ0सं0 186/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया । थाना दौराला पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. सरवन पुत्र रिषिपाल निवासी ग्राम भरौटा थाना दौराला मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष, 2. सोनू पुत्र सैहन्दर उर्फ सुरेन्द्र निवासी ग्राम भरौटा थाना दौराला जिला मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष, 3. चेतन उर्फ जफर पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम भरौटा थाना दौराला जिला मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष को भराला शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में लूटा गया मोबाईल फोन व आधार कार्ड व 50/- रूपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजि न0 UP 15 DJ 8885 के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा थाना दौराला क्षेत्र में दिनांक 08.05.2022 को ग्राम भराला की बुजुर्ग महिला से भराला के जंगल से आम के पेड के नीचे से महिला के दुपट्टे में बंधे कुण्डल को अपने दो साथी सोनू व सरवन उपरोक्त के साथ चोरी करने की घटना का इकबाल किया गया है । *गिरफ्तार/प्रकाश में आये अभियुक्तो का विवरणः-* 1.सरवन पुत्र रिषिपाल निवासी ग्राम भरौटा थाना दौराला मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष । 2.सोनू पुत्र सैहन्दर उर्फ सुरेन्द्र निवासी ग्राम भरौटा थाना दौराला जिला मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष । 3.चेतन उर्फ जफर पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम भरौटा थाना दौराला जिला मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष । *बरामदगी का विवरणः-* 1.एक मोबाईल सैंमसंग ग्लैक्सी जे 7 प्रो रंग गोल्ड स्लैटी, आईएमईआई न0 358674089174197, 358675089174194, एक अदद आधार कार्ड, दो अदद पासपोर्ट साईज फोटो, 50 रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 186/22 धारा 392/411 भादवि । 2.लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी टीवीएस जूपिटर रंग ग्रे रजि0 न0 UP 15 DJ 8885 । 3.1000 रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 175/2022 धारा 379,411 भादवि । *अभि0 सरवन का अपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0 175/22 धारा 379,411 भादवि थाना दौराला मेरठ । 2.मु0अ0सं0 186/22 धारा 392,411 भादवि थाना दौराला मेरठ । *अभियुक्त सोनू का अपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0 175/22 धारा 379,411 भादवि थाना दौराला मेरठ । 2.मु0अ0सं0 186/22 धारा 392,411 भादवि थाना दौराला मेरठ । *अभियुक्त चेतन उर्फ जफर का अपराधिक इतिहासः- * 1.मु0अ0सं0 175/22 धारा 379,411 भादवि थाना दौराला मेरठ । 2.मु0अ0सं0 186/22 धारा 392,411 भादवि थाना दौराला मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.उप निरी0 श्री अवधेश सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ 2.उप निरी0 श्री वीर सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ 3.उप निरी0 श्री योगेन्द्र सिंह सर्विलांस टीम मेरठ 4.का0 अमित चौहान सर्विलांस टीम मेरठ 5.का0 आकाश चौधरी सर्विलांस टीम मेरठ 6.का0 1564 अजीत कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ 7.का0 3217 मधूसूदन थाना दौराला जनपद मेरठ 8.HG 1391 शैलेन्द्र सिवाच थाना दौराला जनपद मेरठ
