ताजा खबर

*थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार*

Javed Saifi

*थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा दिनांक 24.05.2022 को अभियुक्तगण 1. बाबू सिंह पुत्र मक्खन, 2. बिन्दर पुत्र रूपचन्द्र निवासीगण ग्राम लतीफपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम भीकुण्ड से समय करीब 19.25 बजे पर मय रबड़ की ट्यूब में भरी करीब 50 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, 05 घरेलू गैस सिलेण्डर, 02 गैस चूल्हे, 02 सीमेन्ट की नाद, 02 पाला मिट्टी के मय प्लास्टिक की नली लगी हुई, दो पतीले एल्यूमिनियम, दो ड्रम लोहे के, एक बाल्टीनुमा डिब्बा, एक प्लास्टिक की कटी बोतल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनका एक साथी अमीर सिंह पुत्र लाला सिंह निवासी ग्राम-लतीफपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ मौके से फरार हो गया । बरामदगी के आधार पर थाना हस्तिनापुर पर मु0अ0सं0 120/2022 धारा-60(2) आब0 अधि0 व 272/273 भादवि पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 1.बाबू सिंह पुत्र मक्खन निवासी ग्राम-लतीफपुर थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 2.बिन्दर पुत्र रूपचन्द्र निवासी ग्राम-लतीफपुर थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । *फरार अभियुक्त का नाम व पताः-* 1.अमीर सिंह पुत्र लाला सिंह निवासी ग्राम-लतीफपुर थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ *बरामदगी का विवरणः-* रबड़ की ट्यूब में भरी करीब 50 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, 05 घरेलू गैस सिलेण्डर, 02 गैस चूल्हे, 02 सीमेन्ट की नाद, 02 पाला मिट्टी के मय प्लास्टिक की नली लगी हुई, दो पतीले एल्यूमिनियम, दो ड्रम लोहे के, एक बाल्टीनुमा डिब्बा, एक प्लास्टिक की कटी बोतल आदि । *अभि0 बाबू सिंह का आपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0 110/2007 धारा-60 आब0 अधि0 थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 2.मु0अ0सं0 038/2010 धारा-60 आब0 अधि0 थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 3.मु0अ0सं0 071/2013 धारा-60 आब0 अधि0 थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 4.मु0अ0सं0 019/2013 धारा-60 आब0 अधि0 व 272/273 भादवि थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 5.मु0अ0सं0 268/2014 धारा-60 अब0 अधि0 थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 6.मु0अ0सं0 081/2017 धारा-60 आब0 अधि0 थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 7.मु0अ0सं0 224/2019 धारा-60(2) आब0 अधि0 थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 8.मु0अ0सं0 116/2020 धारा-147/148/149/323/324/452/504/506 भादवि थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 9.मु0अ0सं0 105/2021 धारा-60 आब0 अधि0 थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । 10.मु0अ0सं0 120/2022 धारा-60(2) आब0 अधि0 व 272/273 भादवि थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । *अभि0 बिन्दर का आपराधिक इतिहासः-* मु0अ0सं0 120/2022 धारा-60(2) आब0 अधि0 व 272/273 भादवि थाना-हस्तिनापुर जनपद-मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 2.उ0नि0 श्री सुरेश कुमार सैनी थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 3.उ0नि0 श्री अनुज कुमार मिश्रा थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 4.का0 67 राजेश कुमार थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 5.का0 1215 मोरमुकट सिंह थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 6.का0 1192 रामेन्द्र सिंह थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 7.का0 3300 कपिल कुमार थाना-हस्तिनापुर, मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 25-05-2022