
बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने अवैध असलहों सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया
बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने अवैध असलहों सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है । ऑपरेशन पाताल के तहत चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों युवक अवैध असलहों से लैस थे । पुलिस गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है । पुलिस ने पांच युवकों को एक देसी बड़ी बंदूक, चार अवैध तमंचों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां चांदपुर पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत अवैध असलहों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। चांदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान रायपुर खादर इलाके में पुलिया के पास से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से अवैध असलहे बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।गिरफ्तार पांच युवकों में दो युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने हथियारों को शौकिया रखना बताया है। पुलिस ने धारा 3/ 25 व 9 / 25 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* *अंकित पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम खानपुर ,थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर* *राहुल पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम नारनौर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर* *अचिन पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम जलीलपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर* *गौरव पुत्र भूदेव निवासी ग्राम बीरोपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।* *रोहित पुत्र अनिल निवासी ग्राम कमालपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर* आरोपियों के पास एक बड़ी देसी बंदूक,एक तमंचा लम्बा पोनियां, एक तमंचा 32 बोर,दो तमंचे 315 बोर,दो कारतूस 32 बोर,चार कारतूस 312 बोर , आठ कारतूस 315बोर बरामद हुआ है।
