
बिजनौर जनपद में स्योहारा क्षेत्र के गांव में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई।
बिजनौर जनपद में स्योहारा क्षेत्र के गांव में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।गांव मुबारकपुर गढ़ी के जंगल में एक सूखा हुआ तालाब है। सोमवार शाम जब महिलाएं खेतों से चारा लेकर आ रही थीं तो उन्हें तालाब के किनारे अधजला शव दिखाई दिया। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के किसान जमा हो गए।इसके बाद ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी आशीष कुमार तोमर ने शव की शनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में तालाब के पास आग लगी हुई देखी गई थी। थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने बताया कि शव 22 वर्षीय युवक का है, उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
