
*थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद ।*
*थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद ।* अवगत कराना है कि जनपद मेरठ में अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के तहत आज दि0 23.05.2022 को थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ललसाना चौराहा लावड रोड से दिनांक 22/05/2022 समय 23.40 बजे चैकिंग के दौरान अभियुक्त अरविन्द पुत्र हरिकिशन नि0 ग्राम समौली थाना दौराला जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल यामाहा एफ0जेड0 बरामद की गई है । अभि0 को गिरफ्तार कर समय से माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* 1. अरविन्द पुत्र हरिकिशन नि0 ग्राम समौली थाना दौराला जनपद मेरठ । *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0सं0 165/2022 धारा 411/414/420 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ । *बरामदगी का विवरणः* 1. चोरी की मोटर साइकिल यामाहा एफ0 जेड0 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1. उ0नि0 अरूण कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ । 2. का0 2725 अश्वनी कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ 3. का0 3041 सुमित कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ
