ताजा खबर

*थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा गोकशी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

Javed Saifi

*थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा गोकशी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना लिसाडी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/22 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त गुलजार पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ को लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.05.2022 को समय 13.25 बजे मे खजूर का पेड़ श्यामनगर से गिरफ्तार किया गया है । अभि0 को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* 1. गुलजार पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ । *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:* 1. मु0अ0सं0 117/22 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 *गिरफ्तार करने वाली टीम:* 1. व0उ0नि0 श्री रामफल सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ । 2. है0का0 709 आबिद हुसैन थाना लिसाडी गेट मेरठ । 3. का0 2207 दानवीर सिंह थाना लिसीडी गेट मेरठ । 4. का0 2372 सुमित कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ । 5. का0 2629 संजू भाटी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 23-05-2022