ताजा खबर

*थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा हत्या की घटना में वांछित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार*

Javed Saifi

*थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा हत्या की घटना में वांछित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार* अवगत कराना है कि दिनांक 20.05.2022 को वादी श्री निरंकार पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा दिनांक 20.05.2022 को प्रातः श्रीमती उषा पत्नी नागेन्द्र एवं अंकुर पुत्र नागेन्द्र नि0गण पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा योजना बनाकर अभियुक्त सनी काकरान पुत्र नेगेन्द्र नि0 पावली खुर्द व उसके साथी अतुल निवासी चिंदौडी थाना इंचौली व संदीप पुत्र नामालूम नि0 नामालूम द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी के पुत्र प्रयाग पर गोलियां बरसा कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कंकरखेड़ा पर मु0अ0सं0-334/2022 धारा 452/302/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था । थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए की गयी कार्यवाही में आज दिनांक 22.05.2022 को मुकदमा उपरोक्त में नामित/वांछित अभियुक्त अंकुर पुत्र नागेन्द्र निवासी ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ व अभियुक्ता श्रीमति उषा पत्नी नागेन्द्र निवासी ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ को एयरफोर्स स्टेशन, डाबका कट के पास से विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं । जिन्हें मा0न्यायालय द्वारा प्रथम दृष्टया अपराध पाने पर न्यायिक अभिरक्षा मे 14 योग रिमाण्ड स्वीकृत किया गया है । विवेचना सफल प्रगति की ओर एवं शेष अभि0गण सनी काकरान आदि की तलाश हेतु लगातार प्रयास जारी है । *गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-* 1.अभियुक्त अंकुर पुत्र नागेन्द्र निवासी ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ । 2.अभियुक्ता श्रीमति उषा पत्नी नागेन्द्र निवासी ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ । *अभियुक्त अंकुर का आपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0-334/22 धारा-452/302/120बी भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ । *अभियुक्ता श्रीमती उषा का आपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0-124/22 धारा-307/504/506 भादवि थाना कंकरखेड़ा मेरठ । 2.मु0अ0सं0-196/22 धारा-147/352/307/506 भादवि थाना कंकरखेड़ा मेरठ । 3.मु0अ0सं0-334/22 धारा-452/302/120बी भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-* 1.निरीक्षक अपराध श्री हरिओम सिंह 2.म0उ0नि0 रुचेता चौहान 3.का0 727 गौरव मान 4. का0 2243 रविन्द्र प्रताप गौतम 5. का0 2965 आशीष कुमार 6.म0का0 2312 नीशू खोखर

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 22-05-2022