
मेरठ में आयोजित की गयी मेरठ जोन, मेरठ की 25वीं अन्तर जनपदीय वालीबाल कलस्टर (महिला/पुरूष) (वालीबाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल, योगा, सेपक टकरा)
*पुलिस लाइन दिनांक 21.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांकः 19.05.2022 से 21.05.2022 तक पुलिस लाईन्स, मेरठ में आयोजित की गयी मेरठ जोन, मेरठ की 25वीं अन्तर जनपदीय वालीबाल कलस्टर (महिला/पुरूष) (वालीबाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल, योगा, सेपक टकरा) प्रतियोगिता-2022 के क्रम में, मेरठ जोन के कुल 09 जनपदों (सहारहनपुर, मेरठ, मु0नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, शामली, हापुड़) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिनमें से जनपद शामली द्वारा किसी अपरिहार्य से प्रतिभाग नहीं किया जा सका । इस प्रकार मेरठ जोन के कुल 08 जनपदों की टीमों द्वारा जिसमें पुरूष वर्ग में 225 एवं महिला वर्ग में 79 इस प्रकार कुल 294 खिलाड़ियों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । 16:00 बजे मा0 मुख्य अतिथि महोदय अध्यक्ष, जोनल क्रीड़ा समिति/अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ महोदय का वालीबाल ग्राउण्ड पर आगमन होने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मा0मुख्य अतिथि महोदय को रोचिट धारण कराया गया । वालीबाल/हैण्डबाल खेल प्रारंभ होने एवं समाप्त होने के उपरांत जोन की समस्त टीमें पुलिस लाईन्स, परेड ग्राउण्ड पर फॉलिन हुई । वालीबाल मैच (पुरूष वर्ग) उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनपद गाजियाबाद एवं द्वितीय स्थान जनपद गौतमबुद्धनगर ने प्राप्त किया । हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनपद मेरठ एवं द्वितीय स्थान जनपद हापुड़ ने प्राप्त किया । बास्केटबाल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान जनपद बुलन्दशहर एवं द्वितीय स्थान जनपद मेरठ ने प्राप्त किया । योगा प्रतियोगिता में आयु वर्ग (21-25) में रोहित कुमार जनपद मेरठ द्वारा प्रथम स्थान, सुधीर जनपद हापुड़ द्वारा द्वितीय स्थान, आयु वर्ग (25-30) में अवनीश जनपद गाजियाबाद द्वारा प्रथम स्थान, धीरू जनपद गाजियाबाद द्वारा द्वितीय स्थान, आयु वर्ग (30-35) में अक्षय जनपद हापुड़ द्वारा प्रथम स्थान, अमित जनपद हापुड़ द्वारा द्वितीय स्थान, आयु वर्ग (35-45) में पंकज त्यागी जनपद मेरठ द्वारा प्रथम स्थान, जितेन्द्र कुमार जनपद मेरठ द्वारा द्वितीय स्थान, आयु वर्ग (45 +) में जितेन्द्र कुमार जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान एवं सतेन्द्र जनपद सहारनपुर द्वारा द्वितीय स्थान एवं आयु वर्ग (30 + प्रोफेशनल) में महेश चन्द्र त्यागी (उ0प्र0 पुलिस योगा कोच/एनआईएस) जनपद मु0नगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया । बास्केटबाल पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान जनपद बुलन्दशहर एवं द्वितीय स्थान जनपद गौतमबुद्धनगर ने प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता में चल वैजयंती हैण्डबाल (पुरूष)-जनपद मेरठ, बास्केटबाल (पुरूष)-जनपद बुलन्दशहर, वालीबाल (पुरूष)-जनपद गाजियाबाद, वालीबाल (महिला)-जनपद मेरठ, बास्केटबाल (महिला)-जनपद मेरठ एवं योगा-जनपद हापुड़ द्वारा प्राप्त की गयी । जिसके उपरांत मा0 अतिथि महोदय द्वारा विजेता/उपविजेता टीमों/खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये । तदोपरांत मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जोन के समस्त टीमों को आशीर्वचन दिया गया एवं 18:55 बजे पर मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उक्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी । मा0 मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद एवं सम्मान चिह्न प्रदान करने के पश्चात टीमों का विसर्जन किया गया । उक्त प्रतियोगिता के दौरान श्री केशव कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री विनीत कुमार भटनागर, पुलिस अधीक्षक, नगर, श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात/लाईन्स, श्री अनित कुमार, पुलिस अधीक्षक, अपराध, श्री विवेक चन्द्र यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन्स, श्री चन्द्रकान्त मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैन्ट, श्री आयुष विक्रम सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक (यूटी) एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण आदि उपस्थित रहे । उक्त प्रतियोगिता में निर्णायकगण-वालीबाल रेफरीज-श्री बी0एस0 चमोला, श्री रमेश चौहान, श्री संजीव कुमार (केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाईन्स), श्री राजपाल सिंह (एनआईएस कोच उ0प्र0 पुलिस), हैण्डबाल रेफरीज-श्री गौरव, श्री सचिन, श्री अभिषेक, बास्केटबाल रेफरीज-श्री चन्द्रह्रास यादव, श्री मिर्जा उमर बेग, श्री यशवर्धन राणा द्वारा उक्त प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराया गया । उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा सकुशल पूर्ण करायी गयीं ।



