
मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा अभियुक्त तोसिफ पुत्र सलीम नि0पूर्वा अहमदनगर जली कोठी थाना देहलीगेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
*थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ दिनाक 21.05.2022* अवगत कराना है कि क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा थाना हाजा पर वादिया कु0 वन्दना नेगी पुत्री श्री उम्मेद सिंह नेगी नि0 जे0एफ0 176 गंगानगर, थाना गंगानगर मेरठ की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं- 197/2022 धारा 279,304 भादवि प्रतिवादी ट्रक सं0 न्च् 14 क्ज् 0506 का चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पजीकृंत किया गया था । मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा अभियुक्त तोसिफ पुत्र सलीम नि0पूर्वा अहमदनगर जली कोठी थाना देहलीगेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* तोसिफ पुत्र सलीम नि- पूर्वा अहमदनगर जली कोठी थाना देहलीगेट जनपद मेरठ *गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः* मु0अ0सं- 197/2022 धारा 279,304 भादवि *गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम पतेः-* उ0नि0 खुशबू यादव । का0 1864 शाहिद अली। हो0गा0 2495 केहर सिहं।
