
*सरधना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*सरधना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 839/2019 धारा 307 आईपीसी में थाना सरधना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त जावेद पुत्र इकरामुद्दीन नि0 ग्राम कमरुद्दीन नगर मढियाई थाना सरधना जनपद मेरठ को अभियुक्त के मकान से आज दिनांक 21/05/2022 को समय 10.45 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है जो करीब दो साल से मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहा था । अभियुक्त जावेद उपरोक्त को आवश्यक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्त:-* जावेद पुत्र इकरामुद्दीन नि0 ग्राम कमरुद्दीन नगर मढियाई थाना सरधना मेरठ । *आपराधिक इतिहास अभि0 जावेद उपरोक्त:-* 1. मु0अ0सं0 839/2019 धारा 307 आईपीसी थाना सरधना जनपद मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीम:-* 1. उ0नि0 श्री दौलतराम थाना सरधना मेरठ । 2. का0 687 अँशुल चौधरी थाना सरधना मेरठ ।
